लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर में बरवाटोली लोहरदगा में गुरूवार को हवन पूजन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोहरदगा आरक्षी अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी एवं समिति के मुख्य संरक्षक डा गणेश प्रसाद अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र प्रजापति आदि ने किया। एसपी ने सभी नागरिकों से सदभाव और मेल-मिलाप को मजबूत करने की अपील की। मौके पर समिति के महासचिव दुर्गा प्रसाद प्रजापति, मृत्युंजय मधुप, कुशल मित्तल, निखिल गर्ग, दीपक साहू, चंदन गोयल, गौरव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, जय श्री राम समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, केंद्रीय महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...