लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवाटोली लोहरदगा की तीसरी वर्षगांठ चार और पांच जून को धूमधाम से मनायी जाएगी। मंदिर कमेटी के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि चार जून को पूजन, भव्य शोभायात्रा एवं महाआरती के पश्चात 12 घंटे का अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन होगा। भव्य शोभा यात्रा दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगी, जो पूरे नगर का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचेगी। पांच जून को पूजन एवं भव्य भण्डारा अपराहन दो बजे से अनवरत जारी रहेगी। शाम सात बजे से 12 घंटे का अखण्ड हरि कीर्तन होगा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक डा गणेश प्रसाद ने बताया कि बरवाटोली की पहचान धार्मिक अनुष्ठान व संस्कृति को बढ़ावा देने की है। लोगों में शांति और सौहार्द्र का संदेश बरवाटोली देता...