दरभंगा, जुलाई 13 -- मनीगाछी। आगामी 14 जुलाई को पहली सोमवारी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट, चनौर, राजे व नेहरा सहित अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक के लिए मंदिरों की साफ-सफाई एवं सजाने का काम तेजी से चल रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रखंड क्षेत्र की टटुआर पंचायत के विशौल गांव में स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को होने वाले जलाभिषेक की तैयारी अंतिम चरण में है। 14 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटेगी। जलाभिषेक के लिए सैकड़ों कमरथुओं का जत्था पैदल एवं विभिन्न वाहनों से सिमरिया से गंगाजल लाने निकल चुके हैं, जो बाबा सिद्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर गांव के युवकों द्वारा आयोजित भव्य रुद्राभिषेक अनुष्ठान एवं भजन संध्या भक्तों के विशेष आकर...