रांची, जुलाई 9 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र निकट बुंडू गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर मनोकामना सिद्ध शिवलिंग के नाम से प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस शिव मंदिर में सावन महीना में जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। बुंडू के प्राचीन शिव मंदिर बाबा नर्मदेश्वर मनोकामना शिवलिंग पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी सावन महीने की सभी सोमवारी को शिव गंगे उद्गम स्थल कोंती झरना नदी के संगम तट पर जल संकल्प कराकर शिव भक्तों द्वारा कांवर यात्रा में शामिल होने का उत्साह देखा जा सकता है। बताते चलें कि बुंडू के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग एवं नन्दी बाबा प्राकृतिक रूप से विराजमान हैं। यह शिवलिंग सौ साल से भी अधिक पुराना है। यह शिवलिंग गांव के एक चरवाहा को जानवर चराने के उपरांत दर्श...