नवादा, सितम्बर 23 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड की ढोढा पंचायत के रेवार गांव में दुर्गापूजा पर अनूठी परंपरा है। यहां मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालु मां की प्रतिमा का निर्माण करवाते हैं। हाल यह है कि प्रतिमा निर्माण के लिये वर्ष 2045 तक का नम्बर लगा हुआ है। इस वर्ष पड़रिया गांव के ही बिरजू प्रसाद एवं उनकी पत्नी रीना देवी प्रतिमा का निर्माण करा रहे हैं। यहां की मां दुर्गा काफी यशवाली मानी जाती है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद कोचगवे, सचिव सुजीत कुमार, लाइसेंसधारी बालेश्वर मलतियार, ज्ञानचंद कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, वरुण कुमार वर्मा आदि ने बताया कि कर्म एकादशी के दिन प्रतिमा निर्माण के लिए मंदिर परिसर में मिट्टी रख दी गई है। भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को पूरी आस्था के साथ कलश स्थापना की गई है। ...