सहरसा, सितम्बर 25 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव स्थित आदि शक्ति मां भगवती की मान्यता भक्तों के मनोकामना पूर्ण करने बाली आदि शक्ति भगवती के रूप में है। इसलिए यहां पूजा अर्चना करने सालों भर श्रद्धालुओं का तांता सा लगा रहता है। आश्विन माह के नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना करने के लिए काफी दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां से अब तक निराश होकर लौटकर कोई वापस नहीं गया है। सच्चे मन से पूजा करने बालों सभी भक्तों की मनोकामनाएं वरदायिनी के रूप में स्थापित आदि शक्ति मां भगवती शीघ्र ही पूरा करती है।यहां मां भगवती का शांति एवं वरदायिनी रूप है।इसके एक हाथ में कमंडल तथा दुसरा हाथ वरदान देते है। स्थापना के संबंध में कई दंत कथाएं: आदि शक्ति भगवती के यहां स्थापना के सम्बंध में कई दन्त कथाएं प्रचलित है। यह बतादें कि गांव सहित क्ष...