देवघर, अक्टूबर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। मनोकामना पीठ काली मंदिर रायडीह रेलवे फाटक जसीडीह में वर्ष 1973 से प्रतिवर्ष तांत्रिक विधि-विधान से मां काली की पूजा की जा रही है। इस काली माता मंदिर का निर्माण वर्ष 1973 में की गई है और उसी समय से प्रतिवर्ष धूमधाम से इस मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के पूर्व से ही यहां पर काली माता की पूजा-अर्चना की जा रही है। प्रत्येक वर्ष इस काली माता मंदिर में कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि की मध्य रात्रि को मंदिर के बेदी पर प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। फिर अगले वर्ष वार्षिक पूजा से तीन दिन पहले बेदी पर स्थापित प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है और फिर से वार्षिक पूजा में नई प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा कर बेदी पर स्थापित की जाती है। इस संबंध में सार्वजनिक काली प...