छपरा, फरवरी 24 -- छपरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के पूर्व मंदिर में कई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इसी क्रम में सोमवार को धूमधाम से गाजे- बाजे के साथ हल्दी की रस्म की गई। सैकड़ो महिलाओं ने कहवां के पियर माटी कहवां के पांच सुहागिन माटी कोरे जात हो जैसे गीत महिलाएं झूमती नजर आयी। माटी कोराई एवं हल्दी का रस्म किया गया। मालूम हो कि मनोकामना मन्दिर से मंगल गीत , डीजे,भंगरा के साथ संध्या में देवाधिदेव महादेव के हल्दी कलश कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मंदिर के पुजारी महेश मिश्रा के द्वारा सत्यनारायण भगवान के कथावाचन के साथ हुआ। इसके उपरांत सैकड़ो महिलाएं मस्ती के साथ नाचते गाते मटकोर के लिए निकलीं।मटकोर के बाद लोक रीति के अनुरूप भोलेनाथ को हल्दी चढ़ाई गई। महिलाओं में मुख्य रूप से मधु द...