बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- मनोकामना जीविका को एक साल में 12 लाख का हुआ मुनाफा रहुई प्रखंड के किसान भवन में की गयी वार्षिक आमसभा फोटो : जीविका रहुई : रहुई प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को वार्षिक आम सभा में शामिल जीविका दीदी। रहुई, निज प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड के किसान भवन में शनिवार को मनोकामना जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा हुई। क्षेत्रीय समन्वयक विष्णुदेव पंडित ने बताया कि एक साल में जीविका को 12 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है। वर्ष 2025-26 में मुनाफा दोगुना करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ धर्मराज कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर जॉब मैनेजर संतोष कुमार, सामुदायिक समन्यवक प्रेमलता कुमारी, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...