पटना, नवम्बर 9 -- सरकारी बीज नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार प्रखंड कृषि भवन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने कर्मचारियों को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर शांत कराया। वहीं, कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सोमवार से पंचायत बार बीज वितरित किया जाएगा। किसानों का कहना है कि कई दिनों से बीज के लिए प्रखंड कृषि भवन का चक्कर काट रहे थे। लेकिन उन्हें बीज नहीं मिल रहा था। शनिवार को सैकड़ों किसान बीज के लिए प्रखंड कृषि भवन पहुंचे, जिससे अफरा-तफरी मच गया। ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोग कई दिनों से बीज के लिए आ रहे हैं, लेकिन बीज नहीं दिया जा रहा है। वहीं, भीड़ अधिक जुटने और हंगामा के कारण बीज वितरित नहीं किया गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नाराज किसानों द्वा...