पटना, नवम्बर 24 -- मनेर दियारा के महावीर टोला, रतन टोला और हल्दीछपरा गांव में तेजी से कटाव हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। इन तीनों गांवों में करीब बीस हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। रविवार को स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र ने हल्दीछपरा में हो रहे कटाव का निरीक्षण किया। विधायक ने हल्दीछपरा, महावीर टोला, रतन टोला समेत नदी किनारे बसे सभी गांवों में कटाव निरोधी कार्य करने की मांग सरकार से की है। ग्रामीणों ने बताया कि महावीर टोला,रतन टोला में 700 मीटर और हल्दी छपरा में 500 मीटर से ज्यादा भूमि कटाव के कारण गंगा में विलीन हो गया। लोगों कहना है कि यदि इसी तरह गंगा नदी का कटाव जारी रहा तो खेत के साथ रिहायसी घर जमीन भी गंगा में समा जाएगा। महावीर टोला में कटाव घनी आबादी के नजदीक पहुंच गया है। दो महीने पहले दियारा बचाव संघर्ष समिति की ओर से ...