पटना, जून 9 -- मखदूम शाह याहिया मनेरी के दरगाह परिसर में रविवार को सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजू सिंह, स्थानीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र , खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक एनायतुल्ला फिरदौसी ने किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि मनेर सूफी संतों की धरती है। यहां से सभी धर्मावलंबियों ने देशभर में शांति का संदेश दुनियाभर में फैलाया है। संगम स्थल को विकसित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग के अधिकारियों से विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने छोटी एवं बड़ी दरगाह परिसर को विकसित कर पार्क बनाने की बात कहीं। पर्यटन मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मनेर को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए उनके पास कोई कार्ययोजना है तो हमसे मिलकर विमर्श करें। निश्चित तौर पर मनेर के विकास ...