अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। रामनगर विकास खंड क्षेत्र के मूसेपुर कलां (मनेरीपुर) में मण्डल क्षेत्र विकास निधि से 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित बारात घर का आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में विधायक ने कहा कि इस बारात घर के बन जाने से ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा। सुनील दत्त के संचालन में हुए कार्यक्रम में अवर अभियंता अरुण मौर्य, सपा नेता रविंद्र यादव, अजय गौतम, सुभाष यादव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश गौतम, अहमद हुसैन, जय प्रकाश यादव, राम अवतार, यमुना प्रसाद, मोहम्मद रिजवान, अनिल कुमार, रिंकू पाण्डेय, रामनाथ गौतम, राम प्रवेश गौतम, अन्नू कनौजिया, संजय गौतम व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...