उत्तरकाशी, जनवरी 30 -- नगर पालिका क्षेत्र के ज्ञानसू बैंड से मनेरा क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। मार्ग की स्थिति देखें तो बरसात के समय भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से मार्ग की नीचली सतह कई जगह से खोखली हो चुकी है। वहीं मार्ग पर नदी की ओर लगी सुरक्षा दीवारें भी रक्षा दीवारें ढह गई हैं। जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले स्कूली छात्रों, स्थानीय निवासियों एवं विभागीय कर्मचारियों को हर दिन जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। बावजूद इसके संबंधित विभाग मार्ग की सुध नहीं ले रहा है, इससे यहां हर दिन हादसे का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड 11 ज्ञानसू क्षेत्र में ज्ञानसू और मनेरा को जोड़ने के लिए साल्ड बैंड के पास से मनेरा की ओर पैदल मार्ग जाता है। मार्ग इस साल बरसात में जर्जर हो चुका है, जिससे पूर्व में...