पटना, जून 1 -- मनेर। मनेर के गोरैया स्थान के समीप शुक्रवार शाम गंगा में नहाने के दौरान डूबे दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाकर गोरैया स्थान से दो किलोमीटर दूर गंगा से शव बरामद किया। मृतक की पहचान नागाटोला गोरैय स्थान निवासी 21 वर्षीय रौशन कुमार व नीलकंठ टोला, 20 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे दोनों युवक गंगा में स्नान करने के क्रम में शुक्रवार को डूब गए थे। उधर, घटना की सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उनके घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की एवं संतावना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...