अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या। राजा मोहन गर्ल्स मनूचा पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मंजूषा मिश्रा को ग्लोबल संस्कृत फोरम, भारत, आसन धर्म स्थापन देनपसार बाली एवं आईजीबी सुग्रीव राज्य हिंदू विश्वविद्यालय देनपसार बाली इंडोनेशिया की ओर से सम्मानित किया गया है। उन्हें 'समकालीन चुनौतियों के समाधान में वैदिक धर्म और भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता' विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला में सम्मानित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ देनपसार बाली के प्रसिद्ध डॉ. आई मादे दर्नायासा के समक्ष मंत्रोच्चार के साथ हुआ l कार्यशाला में प्राचार्य प्रो. मंजूषा ने व्याख्यान प्रस्तुत किया l आईजीबी सुग्रीव राज हिंदू विवि के कुलपति प्रो. आई गुस्तिनुग्रह सुदियाना ने प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंटकर से प्रो. मंजूषा को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...