लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- नगर के नीलकंठ मैदान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य नरोत्तम शास्त्री ने भक्तों को मनु-सतरूपा प्रसंग एवं सृष्टि की उत्पत्ति का वर्णन सुनाया। उन्होंने बताया कि भगवान ने सृष्टि की रचना के लिए मनु और सतरूपा का अवतार किया, जिनसे तीन पुत्रियां देवहूति, आहुति और प्रसूति तथा दो पुत्र उत्पन्न हुए। आचार्य ने आगे देवहूति और ऋषि कर्दम के विवाह, उनकी नौ पुत्रियों तथा भगवान कपिल मुनि के अवतरण की दिव्य कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा स्थल पर उपस्थित सैकड़ों भक्तों ने अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया और भाव-विभोर होकर हरिनाम संकीर्तन किया। कथा के मुख्य यजमान परीक्षित अमित गुप्ता व उनकी पत्नी सोनल गुप्ता ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से कथा श्रवण किया। विशेष यजमान मनोज त्रिवेदी व उनक...