मधेपुरा, अप्रैल 25 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव में गुरुवार को तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन किया गया। कुप्पा घाट आश्रम के स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि आधुनिकता के इस दौर में लोगों के पास संतान, संपत्ति, गाड़ी, बंगला जमीन जायदाद सबकुछ रहने के बावजूद भी शांति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में शांति के लिए सत्संग अति आवश्यक है। संत व सत्संग के सानध्यि में आकर बुरा व्यक्ति भी अच्छा बन जाता है। उन्होंने कहा कि जहां सत्संग का आयोजन किया जाता है वहां से कुरीतियों को संतों द्वारा सत्संग प्रवचन के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने सभी जाति, धर्म, सांप्रदाय के लोगों को एक होकर ईश्वर की भक्ति करने को कहा। उन्होंने कहा कि ईश्वर की नजर में सब एक हैं। उन्हो...