चम्पावत, सितम्बर 14 -- टनकपुर। दशहरा महोत्सव के तहत नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से गांधी मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक पलक किशोरी ने भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने सुखदेव भगवान के जन्म और राजा परीक्षित को मिले श्राप का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन की अनिश्चितता को स्वीकार कर हर क्षण भक्ति में लगाना चाहिए। सुखदेव मुनि के जन्म की कथा सुनकर भक्त भाव विभोर हो उठे। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कल्पना आर्य, विशाल अग्रवाल, मयंक पतं, प्रतिभा अग्रवाल, सुषमा गुप्ता, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...