साहिबगंज, मार्च 2 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मयूरकोला गांव में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ े तीसरे दिन लखनऊ से आई कथा वाचिका साध्वी प्रियंका शास्त्री ने अपने प्रवचन देते कहा की ईश्वर के सच्चे भक्त को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है । भगवान उनकी परीक्षा लेते हैं । अंत में उनका विजय होता है। 101झुठ बोलो लेकिन सच्चाई छिपती नहीं है । सच तो सच होता है । मनुष्य को सदैव अपने विचार को सही रखना चाहिये। ये मत भुलो कि जो जैसा करता है उन्हे यही भुगताना पड़ता है। भागवत कथा सुनने से मोक्ष प्राप्ति होती है ।जिस घर में नित्य दिन श्रीमद भागवत की कथा पाठ होती है। उस घर में निवास करने वाले सभी लोगो के सारे कष्ट दुर हो जाता है। श्रीमद भागवत कथा सुनने से पापी मनुष्य भी पाप मुक्त हो जाते है। साध्वी ने श्रीमद भागवत महा पुराने में अठारह हजार श्लोक और...