सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्रीअचलेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय मानस प्रवचन के प्रथम दिन रविवार को कथावाचक मधुसूदन शास्त्री प्रवचन किया। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अवतार का व्याख्यान बड़े भाव भरे शब्दों में किया। भगवान राम के जन्म का वर्णन सुन श्रोता भावविभोर हो उठे। कथावाचक श्रीशास्त्री ने भगवान राम के जन्म का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि संत के वेश को धारण करने के बाद सामाजिक अनाचार जो कोई भी करेगा तो उसे रावण की तरह तिरस्कार करके जलाया जाएगा। क्योंकि रावण ने संत के भेष में सीता का हरण करके पाप किया था। संत का हृदय करुणा से भरा हुआ होता है। कर्मों को भोगने के लिए जन्म लेना पड़े तो उसे प्रारब्ध कहते हैं। इसलिए मनुष्य को पाप और ब...