बेगुसराय, नवम्बर 8 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नैपुर मानशाही गांव में सात दिवसीय श्रीचंडी महायज्ञ शुभारंभ शनिवार से हुआ। इससे पूर्व 151 कुमारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यज्ञ श्री श्री 1008 स्वामी रामसुमरन दास जी महाराज मिथिला धाम के मार्गदर्शन किया जा रहा है। कथावाचक काशी के महान संत डॉ. पुंण्डरिक शास्त्री जी महाराज के प्रवचन से श्रद्धालु भावविभोर हो रहे हैं। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक डॉ. शास्त्री जी ने कहा मनुष्य को अपना जन्मभूमि कभी नहीं भूलना चाहिए। उसे बेचना भी नहीं चाहिये। लेकिन, आजकल लोग जन्मभूमि भी बेचकर शहरों में बस रहे हैं। इसका परिणाम है कि वह कुल देवता व ग्राम देवता सभी से दूर होते जा रहे हैं। पहले के जमाने में किसी भी शुभ कार्य मे लोग ग्राम देवता व कुल देवता की पूजा कर ही कुछ करते थे। जन्मभ...