गाजीपुर, जनवरी 8 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। जय गुरुदेव आश्रम सोनबरसा, कासिमाबाद में गुरुवार को संत पंकज महाराज अपनी 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा के तहत सत्संग सभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अनमोल मानव तन बड़े भाग्य से प्राप्त होता है, इसलिए मनुष्य को अपनी जीविका के साथ-साथ समय निकालकर भगवान की भक्ति भी करनी चाहिए। उन्होंने आत्मा और परमात्मा के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलियुग में जीवात्माओं के कल्याण के लिए संतों को धरती पर भेजा गया है। संत पंकज महाराज ने कहा कि आत्माएं अनहदवाणी और आकाशवाणी से उतार कर लाई गई हैं, लेकिन अब उनका संबंध शब्द से छूट गया है, जिससे वे अपने सच्चे धाम को भूल गई हैं। ऐसे में संत सत्गुरु ही जीवात्माओं को भवसागर से पार कराने का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने मृग और कस्तूरी का उदाहरण देते हुए कहा कि ज...