सीवान, अक्टूबर 13 -- दरौली, एक संवाददाता। केशर स्कूल लाली मंदिर दरौली के परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन के आठवें दिन रविवार को दतिया मध्यप्रदेश से पधारे रामकथा वाचिका राधिका चतुर्वेदी ने राम कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा विश्व कल्याणदायनी है, लोक मंगलकारी है। प्रभु श्रीराम का आचरण एवं व्यवहार अपनाने से जीवन आनंदमय हो जाता है। राम कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और मन में शांति व मुक्ति मिलती है। भगवान राम का प्रिय भक्त बनना है तो हनुमान के चरित्र से सीख लेनी होगी। गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज ने श्रीराम कथा के माध्यम से मानव जीवन संबंधों की महत्ता स्थापित की है। यही वजह है कि श्रीरामचरित मानस में गुरु, माता-पिता, पुत्र-पुत्री, भाई, मित्र, पति-पत्नी आदि का कर्तव्य बोध एवं सदाचरण की स...