मेरठ, मई 28 -- सरधना। मंगलवार सुबह आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने गांधी नगर से विहार कर लश्कर गंज स्थित सौरभ सागर सभागार में प्रवेश किया। जहां सभागार समिति में महाराज जी का पाद प्रक्षालन व आरती कर भव्य स्वागत किया। प्रवचन सभा की शुरुआत कोमल जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर की। भगवान पदम् प्रभु व आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज के चित्र अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन का सौभाग्य चन्द्रप्रभु महिला समिति, तनिका जैन सभासद, सजल जैन को मिला। आचार्य ने कहा कि कितनी भी धन-संपदा लोगों के पास हो यदि वह उनका उपयोग अच्छे कार्यों के लिये नहीं करते तो वह अपने पुण्य की तिजोरी को खाली कर रहे हैं। क्योंकि आदमी आता तो पुण्य की बंद मुट्ठी लेकर है और जाता खुले हाथ है। कहा कि किसी भी धन की तीन गति होती है। भोग, दान या विनाश। इसलिए इंसान को अपने धन को भोग और विनाश से ब...