सहारनपुर, नवम्बर 10 -- कस्बे के मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा का शुभारंभ विधि-विधान से हुआ, जिसके पश्चात् प्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित अजय किरण महाराज ने कथा प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में श्रीमद्भागवत के आदर्शों को अपनाना चाहिए। भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाने वाला धर्मग्रंथ है। उन्होंने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम ही सच्चा सहारा है। जो व्यक्ति ईश्वर की भक्ति में लीन रहता है, उसका जीवन सफल हो जाता है। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मन, वचन और कर्म की शुद्धि होती है। पंडित अजय किरण महाराज ने भक्त प्रहलाद, ध्रुव चरित्र और गोपी प्रेम की कथा सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंदिर परिसर में ...