धनबाद, जून 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता समय के साथ कलियुग का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। परीक्षित महाराज की लीला के अनुसार कलियुग का वास मांस भक्षण, नशा, जुआ और गलत संघ में आ चुका है। इसलिए मनुष्यों को इनसे दूर रहना चाहिए और कलियुग तारक हरिनाम का आश्रय लेना चाहिए। यह बातें इस्कान जुहू से पहुंचे विशेष अतिथि देवकीनंदन प्रभु ने कही। वह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय रथ मेले में भागवत कथा का वाचन कर रहे थे। देवकीनंदन प्रभु ने परीक्षित महाराज और शुकदेव गोस्वामी की कथा कही। भागवत चर्चा के दौरान धनबाद इस्कॉन के अध्यक्ष नामप्रेम दास ने कहा कि इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद ने पूरे छह महाद्वीपों में 100 से ज्यादा देशों में रथयात्रा का आयोजन करवाया। ऐसे गुरु की प्रतिमा का धनबाद के सेंटर पर स्थापित होना गौरान्वित क्षण है। शनिवार को रथयात्रा के दू...