कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पूर्वी बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में परम पूज्य महात्मा सेवादल संचालिका बहन शशी प्रभाकरजी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गहन आध्यात्मिक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि परमात्मा कहीं बाहर नहीं, बल्कि हर मनुष्य के मन के भीतर निवास करता है। ईश्वर द्वारा सृजित जीवित मानव रूप को ही सच्ची मूर्ति मानकर यदि हम भक्ति करें, तो शीघ्र ही परमात्मा का दर्शन हो सकता है। वहीं, मनुष्य द्वारा बनाई गई मूर्तियों को लोग भगवान बना देते हैं, जबकि सच्ची पूजा तो ईश्वर की रचना में निहित है। बहन शशी प्रभाकर जी ने आगे कहा कि जब हम दूसरों का अपमान करते हैं, तो वास्तव में हम अपने शरीर के भीतर विराजमान परमात्मा का अपमान कर रहे होते हैं। संत-महात्मा सदैव समाज को सतर्क करते रहते ...