धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना के 50 स्वर्णिम वर्षों के उपलक्ष्य में वर्षभर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में स्वर्ण जयंती व्याख्यान शृंखला के अंतर्गत बुधवार को बीसीसीएल ने व्याख्यान का आयोजन किया। कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में फाइंडिंग योर इनर लीडर विषय पर सुप्रसिद्ध लेखिका अनुजा चंद्रमौली ने संबोधित किया। चंद्रमौली भारत की बेस्ट-सेलर राइटर हैं और उन्हें ऐतिहासिक व पौराणिक कथानक एवं फंतासी की बेहतरीन लेखिकाओं में से एक माना जाता है। चंद्रमौली ने नेतृत्व को केवल पद या अधिकार नहीं, बल्कि आत्मज्ञान, संवेदना व जिम्मेदारी से जोड़ा। उन्होंने पौराणिक उद्धरणों के जरिये यह बताने का प्रयास किया कि नेतृत्व का उद्गम मनुष्य के भीतर से ही होता है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने मूल्य, साहस और करुणा से खुद को...