सहारनपुर, सितम्बर 15 -- राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत महापुराण का श्रवण करने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान न में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में मुख्य अजमान संजय चौधरी ने परिवार सहित व्यासपीठ का पूजन किया। कथा व्यास स्वामी कालेंद्रानंद महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत महापुराण का आधार भक्ति है। भक्ति की शरणागति होने पर ही जीव को ज्ञान की प्राप्ति होती है। उसी के ज्ञान से वैराग्य और त्याग उत्पन्न होता है। वही जीव के लिए कल्याणकारी है। उन्होंने कहा हरि की भक्ति करने से ही जीव को पापों से मुक्ति मिलती है और उसे हरि के चरणों का अमृत रस प्राप्त होता है, जिससे वह जीवन मरण के चक्कर से मुक्त हो जाता ...