हाथरस, अगस्त 14 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता कासगंज रोड स्थित ग्राम निहालपुर अगसौली में कथावाचक मंजेश शास्त्री के मुखारबिन्दु से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस की शुरुआत आयोजक श्यामबाबू, संतवीर यादव, गुडडू यादव, भूरे यादव, डा.सुरेश यादव व महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली,टीटू यादव,पिंकू यादव,विनीता यादव,कुलदीप,अंकित कुमार ने आरती के साथ की। तृतीय दिवस की कथा में मंजेश शास्त्री ने कथा कहते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में सुख और दुःख लगा रहता है। जैसे दिन के पीछे रात और वैसे तो मनुष्य का सच्चा मित्र अगर कोई है तो वो दुःख है। क्यों कि दुःख में ही भगवान का सच्चा भजन होता है। भागवत कथा में महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली, रामबाबू यादव, अखिलेश शास्त्री, रिंकू यादव, पिंटू यादव,...