प्रयागराज, नवम्बर 26 -- अलोपीबाग स्थित आश्रम में बुधवार को नौ दिवसीय आराधना महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन बुधवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौरी-गणेश पूजन, वेदी रचना व मां लक्ष्मी का पूजन बटुक ब्राह्मणों ने किया। दोपहर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि हर मनुष्य के जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है। गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु और गुरु ही भगवान शंकर हैं। गुरु के इसी महत्व की वजह से हर व्यक्ति को अपना कोई गुरु बनाना चाहिए। गुरु जीवन में ज्ञान का प्रकाश भर देता है और जीवन से अंधकार को दूर कर देता है। इसलिए प्रत्येक वर्ष गुरुओं का स्मरण व पूजन आराधना महोत्सव के माध्यम से किया जाता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए स्वामी अखंडानंदन सरस्वती ने ...