मेरठ, अगस्त 10 -- सरधना, संवाददाता। कस्बे में दौराला रोड पर स्थित ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने कहा कि आज जिस प्रकार भूकंप, बाढ़ व बादल फटना आदि की घटनाएं हो रही हैं। इसमें प्रकृति का दोष नहीं है। वरन इसमें मानव जाति का ही दोष है। जिसने प्रकृति को संरक्षित करने की जगह इसका अधिकाधिक दोहन किया है। बताया कि मनुष्य के जीवन में अध्यात्म सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसके बिना पूरा जीवन व्यर्थ हो जाता है। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप दीपक शर्मा ने कहा कि अधिकांश मनुष्य जाति का जीवन मूर्छा में व्यतीत हो जाता है और अंतिम समय में जब जाने का समय आता है। तब मन को बहुत दुखी करता है। स्थानीय इकाई की प्रभारी ब्...