छपरा, सितम्बर 15 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर बाजार के बाबा लाल दास के मठिया परिसर में रविवार की देर संध्या आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रवचन में निर्वाण संघ के संस्थापक आचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन का मूल आधार शांति है। शांति की खोज में इंसान भटकता फिरता है। जबकि वास्तविक शांति उसके भीतर ही निवास करती है। यदि हम स्वयं को जान लें, प्रभु के चरणों में समर्पित हो सत्य के मार्ग पर चलना शुरू करें, तो स्वतः ही शांति की प्राप्ति हो जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक रवीश कुमार सानू और श्रीभगवान शर्मा के मधुर भजनों से हुआ। समापन के उपरांत वैद उपेंद्र भगत द्वारा श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर निर्वाण संघ के सदस्य विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद, पप्पू कमार, अमीर साह, रामबाबू कुशवाहा, श्याम प्रसा...