जहानाबाद, जनवरी 28 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के उसरी डीह निवासी बच्ची कुंवर की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन्म लेना और मरना प्रकृति का नियम है। जो लोग भी इस धरती पर आए हैं। उनको इस धरती से जाना निश्चित है, लेकिन जो लोग समाज एवं राष्ट्र के लिए कुछ करके जाते हैं उनकी कृति हमेशा के लिए अमर हो जाती है। पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि मरने के बाद भी ऐसे लोग सभी लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं। दिवंगत बेद नारायण शर्मा की धर्म पत्नी ऐसे ही महिला थी जिन्होंने समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए इन्होंने अपनी जीवन का बहुमूल्य समय लगा दिया। इतना ही नहीं समाज क...