मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद शोध पीठ के तत्वावधान में शुक्रवार को 'श्रीमद भागवत गीता आधुनिक जीवन के लिए शाश्वत ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करती है विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ इस्कॉन के अनुयायी और मंदिर के पुजारियों द्वारा गीता के श्लोक का जप कर किया गया। कार्यशाला तीन सत्रों में हुई। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता इस्कॉन मंदिर के गुरु प्रभु चारु गोविन्द दास ने कहा कि श्रीमद भगवद् गीता जीवन का सार है। गीता पढ़ने से हमारी इंद्रियां शुद्ध होती हैं। गीता हमारे जीवन से नकारात्मक भाव को नष्ट कर हमें सकारात्मक जीवन प्रदान करती है। दूसरे सत्र में कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने श्रीमद भागवत गीता का आधुनिक जीवन के लिए नेतृत्व, तनाव, प्र...