सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- मेजरगंज। मेजरगंज के गढ़वा विशनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर मनुषमारा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में पचहरवा पंचायत के गढ़वा विशनपुर गांव के वार्ड-14 निवासी प्रभु ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार (7) व राजू ठाकुर के पुत्र अविचन्दन कुमार (5) शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सरेह में घास काटने गई महिलाओं की नजर नदी की पेटी में जमे पानी में उपलाते बच्चों पर पड़ी। महिलाओं के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद से दोनों को रेफरल अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौ...