मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- औराई। धरहरवा पंचायत का एक शिष्टमंडल रविवार को केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी से मिलकर मनुषमारा नदी के काला पानी से निजात की मांग की। सदस्यों ने रून्नीसैदपुर लचका पुल से बहने वाली मनुषमारा नदी की धारा के दोनों तरफ बांध निर्माण एवं बोदी नदी घाट पर स्लुइस गेट निर्माण कार्य, तथा धरहरवा पंचायत से आंबेडकर नगर तक पुल सहित सड़क निर्माण कार्य, धरहरवा पंचायत को बिशनपुर पावर सब स्टेशन से जोड़ने की मांग की। सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, अधिवक्ता संतोष पासवान, वरीय अधिवक्ता सिद्धनाथ मिश्रा, विपुल मिश्रा, कुमार सुंदरम, संदीप मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...