आरा, नवम्बर 19 -- -बाल आधार बनाने को लेकर किया जागरूक -लोगों को बचत खाता खोलने की दी सलाह जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मनुडिहरी गांव में डाक विभाग ने बुधवार को मेला का आयोजन कर लोगों का खाता खोला। लोगों के बीच डाक विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसमें बाल आधार ( 0- 5 वर्ष) बनाने को लेकर जागरूक किया गया। वहीं ( 0- 10 ) वर्ष की बालिका का सुकन्या योजना के तहत खाता खोलने व आम लोगों को बचत खाता खोलने की सलाह दी। मेले में सुकन्या के नौ और बचत के 10 खाते खोले गये। मौके पर डाक निरीक्षक राजीव कुमार झा, ब्रांच पोस्ट मास्टर अफसाना खातून, डाक अधीक्षक अर्जुन सिंह, वीरेंद्र कुमार राम, ग्रामीण डाकिया सोमेश्वर राम सहित कई थे। -------- जगदीशपुर में डाक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की -ग्रामीण इलाकों तक डाक योजनाओ...