अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अचल सरोवर रविवार की रात भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा। सरयू नदी बने सरोवर की लहरों पर जब प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झलक नौका पर सजीव हुई तो लगा कि त्रेतायुग का दृश्य वर्तमान में उतर आया हो। सरोवर किनारे खड़े श्रद्धालु पुष्पवर्षा करते, 'जय श्रीराम के उद्घोष लगाते और रंगीन प्रकाश की झिलमिलाहट में उस अद्भुत क्षण के साक्षी बन रहे थे। कहीं दीपों की छटा, कहीं नौका पर सजीव सजावट और बीच में राम-केवट संवाद, हर किसी की आंखें भक्ति भाव से नम कर गया। लीला का सबसे भावुक प्रसंग तब आया जब श्रीराम सरयू तट पर पहुंचे और केवट से पार उतारने का आग्रह किया। कलाकारों ने जीवंत प्रस्तुति दी। केवट बोले, प्रभु नाव तो साधारण है, पहले चरण पखारने दीजिए, तभी नौका पर बैठें। दर्शकों में सन्नाटा छा गया, जैसे हर कोई ...