नई दिल्ली, मई 31 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सात स्थानों पर छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व अधिकारी बेदानशु शेखर मिश्रा, गेमिंग प्लेटफॉर्म जीओए247.लाइव के प्रमुख प्रबंधन एवं अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। ईडी ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली जोनल कार्यालय ने पंजाब और सिंध बैंक के तत्कालीन अधिकारी बेदानशु शेखर मिश्रा, उनके सहयोगियों और गेमिंग प्लेटफॉर्म के प्रमुख प्रबंधन व्यक्तियों के खिलाफ चल रही जांच में 29 मई को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 7 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। पोस्ट में कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान 39 लाख रुपये की नकद राशि के साथ-साथ डिजिटल साक्ष्य, ऑनलाइन गेमिंग के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कई मोबाइल फोन औ...