नोएडा, मई 28 -- साइबर अपराधियों ने धन शोधन,ड्रग्स तस्करी समेत अन्य केस में गिरफ्तारी होने का डर दिखाकर युवती के साथ 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-50 निवासी निधि सिंह ने बताया कि इसी साल जनवरी में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। दूसरी तरफ से कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी अंकित कुमार बताया। उसने निधि से कहा कि उसके मोबाइल नंबर पर 17 एफआईआर दर्ज हैं और जल्द ही फोन काट दिया जाएगा। यह केस अलग-अलग राज्यों में दर्ज हुआ है। ठगों से कुछ देर बात करने के बाद निधि को एहसास हुआ कि कथित अंकित ने जो नंबर बताया है, वह उसका नहीं है। लेकिन ठगों ने जोर देकर कहा कि केस ...