बिजनौर, सितम्बर 11 -- साइबर ठगी के एक बड़े मामले में उड़ीसा पुलिस ने जिले से एक युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि युवक के खाते में करीब दो माह पूर्व अचानक 30 लाख रुपये जमा हुए थे। रकम देखते ही युवक ने अधिकांश पैसे आरटीजीएस के जरिए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। कुछ पैसे यूपीआई से निकाल लिए थे। मामले में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए बैंक ने तुरंत खाता सीज कर दिया था। बुधवार की सुबह शहर कोतवाली में उड़ीसा के भुवनेश्वर से साइबर क्राइम सेल के एएसपी के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने आमद कराई। जिसके बाद उड़ीसा पुलिस स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर आवास विकास पुलिस चौकी के गांव रहीमपुर पहुंची। उड़ीसा पुलिस ने रहीमपुर से शादाब पुत्र राशिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर अपने साथ उड़ीस...