रांची, मई 9 -- रांची। शेल कंपनियों के नाम पर जीएसटी इंट्री कर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा कर उसकी मनी लाउंड्रिंग करने से जुड़े केस में ईडी के हाथों गिरफ्तार जुगसलाई निवासी आयरन एंड स्पंज कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को अदालत ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। ईडी ने जमशेदपुर के कारोबारी विक्की भालोटिया को गुरुवार को देर शाम गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे देर रात रांची लाया गया, जहां उसे पीएमएलए जज के पास पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ईडी उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...