रांची, मई 5 -- रांची, संवाददाता। मनरेगा घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा एवं जय किशोर चौधरी पर आरोप गठन की अगली तारीख 21 मई निर्धारित की गई है। सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई की तारीख निर्धारित थी, लेकिन समय की मांग की गई। जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए 21 मई की तारीख निर्धारित की है। मामले में चार्जशीटेड अन्य आरोपियों पूजा सिंघल, सुमन कुमार एवं शशि प्रकाश के खिलाफ 10 अप्रैल 2023 को ही आरोप तय किया जा चुका है। वहीं, मामले के मुख्य आरोपी बर्खास्त जेई राम बिनोद प्रसाद सिन्हा के खिलाफ कोविड काल में ही 26 फरवरी 2021 को आरोप तय किया गया था। जानकारी हो कि ईडी ने अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के ठिकाने पर 6 मई 2022 को छापेमारी की थी, जिसमें मनी लाउंड्रिंग करने का खुलासा हुआ था। छापेमा...