रांची, जुलाई 14 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा सेक्टर थ्री के रहने वाले युगेश्वर पंडित को मनी लॉड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनसे चार लाख से अधिक की ठगी कर ली। युगेश्वर पंडित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि 22 जून को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। फोनकर्ता ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। कहा कि उनका नाम मनी लांड्रिंग केस में आया है। फोनकर्ता ने उसे जेल जाने की बात कहकर डराया। उसने यह भी कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुका है। इसी दौरान उन्हें अलग-अलग नंबरों से भी फोन कर डराया-धमकाया गया। फोनकर्ता ने उनसे कहा कि केस से बचने के लिए उन्हें चार लाख रुपए देने होंगे। युगेश्वर साइबर ठगों के झांसे में आ गए और उसके बताए हुए खाते में चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। राशि लेने ...