लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। चीनी साइबर ठगों के लिए काम कर रहे आठ एजेंटों को गिरफ्तार करने के बाद खाते उपलब्ध कराने वालों के बारे में साइबर पुलिस जानकारी जुटा रही है। ठगों को खाते उपलब्ध कराने वालों का जानकारी थी कि उनके खाते में धोखाधड़ी कर हासिल की गई रकम जा की जाएगी। पर, कमीशन के लालच में किसी भी खाताधारक ने विरोध नहीं किया। खाताधारक को मिलता है एक मुश्त कमीशन शनिवार को साइबर क्राइम थाने की टीम ने गोसाईंगंज और सुशांत गोल्फ सिटी से करीब आठ ठगों को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि साइबर ठगी के साथ आरोपित चीन में बैठे अपराधियों के लिए मनी लांड्रिंग कर रहे है। देश के अलग-अलग हिस्सों से धोखाधड़ी कर हासिल की गई रकम को एजेंटों के बताए खातों में जमा किया गया। इसके बाद क्रिप्टो ट्रेडिंग की आड़ लेकर रुपये हवाला के जरिए विदेश भेजे गए। वहीं, शन...