नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मनी ट्रांसफर के नाम पर एक दुकानदार के साथ पांच हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित गगन यादव का कहना है कि वह गांव देवला में यादव इंटरप्राइजेज के नाम से मनी ट्रांसफर की दुकान चलाते हैं। रविवार को एक युवक उनकी दुकान पर आया। उसने एसआर कोड के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ाैदा खाते में 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया। युवक कमीशन देकर बाकी रकम लेकर चला गया। करीब 30 मिनट बाद गगन के बैंक खाते पर रोक (फ्रीज) लगा दी गई। आसपास के दो अन्य मनी ट्रांसफर संचालकों विकास कपासिया और गोपाल दीक्षित के खातों में भी इसी प्रकार की रोक लग चुकी है। इससे उन्हें शक हुआ कि यह किसी संगठित ऑनलाइन ठगी गिरोह की करतूत है। वहीं सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई ह...