मधुबनी, अक्टूबर 19 -- जयनगर (मधुबनी), एक संवाददाता। एसएसबी की 48वीं वाहिनी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मनी एक्सचेंजर के घर व दुकान से 94 लाख कैश बरामद किए हैं। जब्त रुपयों में नेपाली 64 लाख व भारतीय 29 लाख 97 हजार हैं। सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। मनी एक्सचेंजर राज कुमार पासवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है राज कुमार के पास मनी एक्सचेंज करने का लाइसेंस था या नहीं। एसएसबी के उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि जयनगर निवासी राज कुमार पासवान जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप मनी एक्सचेंज का काम करता है। गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर सीओ अखिलेश चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार व सीआई दीपक कुमार के साथ राजकुमार के घर पर छापेमारी की गई। छापेम...