नोएडा, जून 14 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 में मनी एक्सचेंजर से लूट और हत्या के मामले में दो बदमाशों को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वारदात का षडयंत्र रचने वाले एक बदमाश के पिता और बदमाशों को संरक्षण देने वाले साथी को भी पुलिस ने दबोचा है। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि 11 जून को मनी एक्सचेंज की दुकान करने वाले ओमपाल भाटी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस की पांच टीमें कई दिनों से संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। शुक्रवार शाम चार बजे के करीब सेक्टर-54 में एलिवेटेड के नीचे फेज तीन की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस की टीमें तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति उ...